क्या आप जानते है whatsapp के ये टिप्स एंड ट्रिक्स

whatsapp special features
whatsapp special features

दोस्तों WhatsApp तो हर कोई उसे करता है लेकिन क्या आप WhatsApp इस्तेमाल करते हुए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का भी उसे कर सकते हैं । जिससे आप WhatsApp में कुछ अन्य फीचर्स को भी इस्तेमाल कर पाएंगे । तो आइए जानते है WhatsApp के कुछ टिप्स और स्पेशल फीचर्स के बारे में ।


इनबिल्ट text formatting फीचर्स 

जी हां दोस्तों व्हाट्सप्प के अंदर ही कुछ text formatting के फीचर्स मौजद है जिन्हे आप शायद ही जानते होंगे । तो जानते है इन फीचर्स को कैसे उसे करें ।


फोन्ट को Bold कर सकते है 

अगर आप मैसेज भेजते वक़्त किस वर्ड को हाईलाइट करना चाहते है तो ये फीचर आपके बहुत काम आने वाला है ।  इस फीचर को उसे करे के लिए आपको जिसको वर्ड को आप हाईलाइट करना चाहते है उसके दोनों तरफ * लगाना होगा  जैसे की *hello* बिना स्पेस दिए 


Italic फोन्ट 

इसी प्रकार फोन्ट को Italic यानि तिरछी लिखने की लिए वर्ड के दोनों तरफ _ लगाए जैसे की _hello_


strikethrough फॉन्ट

इसके लिए वर्ड के दोनों तरफ ~ लगाए जैसे की ~hello~


Monospace फॉन्ट 

फोन्ट को मोनोस्पास करने के लिए फोन्ट के दोनों तरफ तीन बार ` लगाए जैसे की    ```hello``` 

इसमें आप लिस्ट भी बना सकते है । लिस्ट दो प्रकार से बनायीं जा सकती है Bulleted लिस्ट या Numbered लिस्ट 


Bulleted लिस्ट 

Bulleted लिस्ट बनाने के लिए * या - के बाद स्पेस दबाये और लिखना स्टार्ट करें Bulleted लिस्ट स्टार्ट हो जाएगी । ये आपके बहुत काम आ सकती जब आप को कुछ शॉपिंग करनी हो तो ऐसे लिस्ट बना सकते है ।


Numbered लिस्ट 

Numbered लिस्ट बनाने के लिए 1. लिखकर स्पेस दबाये और लिखना स्टार्ट करे Numbered लिस्ट शुरू हो जायेगी । Numbered लिस्ट भी बहुत काम की जब आपको को सीरियल नंबर के अनुसार लिस्ट बनानी हो 


Block Quote

अगर आप Quotes के शौक़ीन है और व्हाट्सप्प पर quotes सेंड करना चाहते है तो ये बहुत फायदेमंद फीचर्स । कोटे भेजने क लिए > लिखकर स्पेस दबाये और उसके बाद Quote लिकना स्टार्ट करे । वर्ड Quote के रूप में कन्वर्ट हो जायेगा ।


Inline कोड 

अगर आप एक प्रोग्रामर है तो आप जानते ही होंगे की Inline कोड क्या होता है । और नहीं तो हम आपको बता दे इससे आप का वर्ड कोड के रूप में फॉर्मेट हो जायेगा । इसके लिए अपने लाइन के दोनों तरफ ` लगाए । वर्ड कोड के रूप में फॉर्मेट हो जायेगा ।


क्या आपको ये फीचर्स पहले से पता है तो कमेंट में जरूर बताये ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.