SSC Multi Tasking Staff में वैकेंसी। जल्द अप्लाई करे

ssc mts vacancy


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा फिर से जॉब Vacancy निकाली गयी है । इस Vacancy के तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में MTS (multi-tasking) स्टाफ में Vacancy निकली है । ये वैंकी non-technical स्टाफ और हवलदार की पोस्ट के लिए निकली है । अगर आप भी नॉन टेक्निकल स्टाफ  या फिर हवलदार की पोस्ट के लिए अप्लाई करने में इंटरेस्टेड है तो अप्लाई कर सकते है । पहली बार सबसे ज्यादा वैकेंसी 2022 में आई थी 12000 कुछ और यह सेकंड हाईएस्ट है अब तक की 8300 कुछ।

Educational Qualification

इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आप कम से कम दसवीं पास होने चाहिए ।

Age Limit

स्टाफ सेलक्लेक्शन कमीशन Multi Tasking Staff के लिए अप्पलकी करने लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 27 के बीच होनी चाहिए । Age Relaxation भी एलिजिबल है जो कुछ वर्गों के लिए है ।

टोटल पोस्ट 

टोटल पोस्ट की बात की जाए तो कुल पोस्ट है 8326 जिसमे से 4887 पोस्ट नॉन टेक्निकल स्टाफ के लिए है और 3439 पोस्ट पर वचनस्य हवलदार के लिए निकली है । इसलिए ये एक बहुत ही अच्छा मौका है । जल्द से जल्द अप्लाई करे ।

जरुरी तिथियां 

SSC MTS के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 27 जून 2024 से स्टार्ट हो गयी है और इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट तारीख है 31 जुलाई 2024 सुबह 11 बजे तक ।

एग्जाम CBT यानि Computer Based होगा जो की अक्टूबर या नवंबर में हो सकती है यानि आपके पास तैयारी के लिए पूरे 4 महीने है ।

फीस की जानकारी 

फीस डिटेल्स कुछ इस प्रकार है :-

  • General/OBC/ एब्स के लिए फीस है मात्र 100 रूपये ।
  • SC/ST और फीमेल के लिए कोई फीस नहीं है ।
  • फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग मोड के द्वारा कर सकते है जिसके आखिरी तारीख है 31 जुलाई 2024 
  • फिजिकल

SSC MTS Non Technical के लिए कोई Physical नहीं देना है लेकिन अगर आप हवलदार के लिए अप्लाई कर रहे है तो Physical Requirements कुछ इस प्रकार है:-

दौड़:-

  • पुरुष :- 1600 मेट्रेस 15 मिनट में 
  • महिला:- 1KM 20 मिनट में 

Height:-

  • पुरुष:- 157.5 CMS
  • महिला:- 152 CMS

Chest:-

  • पुरुष:- 81-86 CMS
ssc mts official website


डाक्यूमेंट्स Required

1.आधार कार्ड । अगर आधार कार्ड नहीं है तो ये डोकंमेंट्स भी दाल सकते है :-

Voter ID Card
PAN
Passport
Driving License
School/ College ID
Employer ID (Govt./ PSU/ Private)

2. Matriculation 10th क्लास Certificate

3. Disability Certificate अगर आप फिजिकली Disabled है तो ।

4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

Question Type अधिकतम मार्क्स के साथ 

1. Numerical and Mathematical Ability

इस सेक्शन में टोटल 20 Questions होंगे जिसके अधिकतम अंक है 60 अंक ।

2.Reasoning Ability and Problem Solving

इस सेक्शन में टोटल 20 Questions होंगे जिसके अधिकतम अंक है 60 अंक ।

Numerical and Mathematical Ability और Reasoning Ability and Problem Solving इन दोनों सेक्शन के लिए आपको 45 मिनट का टाइम मिलेगा 

3.General Awareness

इस सेक्शन में टोटल 25 Questions होंगे जिसके अधिकतम अंक है 75 अंक ।

4.English Language and Comprehension

इस सेक्शन में टोटल 25 Questions होंगे जिसके अधिकतम अंक है 75 अंक ।

General Awareness English और Language and Comprehension इन दोनों सेक्शन के लिए आपको 45 मिनट का टाइम मिलेगा 


चारो सेक्शन को कम्पलीट करने के लिए आपको टोटल 90 मिनट का टाइम मिलेगा ।

Official Notification

अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाए 

https://ssc.gov.in/

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.