![]() |
WHATSAPP HIDDEN TIPS AND TRICKS |
दोस्तों व्हाट्सप्प तो आप सभी इस्तेमाल करते करते होंगे लेकिन व्हाट्सप्प की कुछ हिडन टिप्स एंड ट्रिक्स आप शायद ही जानते होंगे । क्योकि अकसर हम इन चीज़ो की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते ।
हम आपको इन्ही टिप्स और ट्रिक्स क बारे म बताएँगे । इन की मदद से आप अपना टाइम भी बचा पाएंगे और सबके सामने स्मार्ट और कूल भी बन पाएंगे जो शायद ही और और कोई जानते होंगे ।
समय के साथ साथ व्हाट्सप्प के नए नए अपडेट आते रहते है और नए नए फीचर्स आते रहते है । लेकिन कुछ फीचर्स हमेशा से होते हुए भी आप शायद ही इस्तेमाल करते होंगे
हम आपको इन्हे नयी और पुराने टिप्स और ट्रिक्स क बारे में बताएँगे
खुद को मैसेज भेज सकते है
आप व्हाट्सप्प क अंदर खुद को भी मसाज सेंड कर सकते है । इस फीचर की मदद से आप अपने नोट्स स्टोर करके रख सकते है । जैसे की शॉपिंग लिस्ट और वर्कआउट रूटीन और डाइट प्लान और भी बहुत कुछ ।
खुद को अनब्लॉक कर सकते है
अगर आपको किसी ने व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किया है तो आपको खुदको अनब्लॉक करके उसे फिरसे टेक्स्ट कर सकते हो । इसके लिए आपको अपना व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट करके दुबारा बनाना होगा । जैसे ही आप दुबारा अकाउंट बना लोगे आप अनब्लॉक होकर उसे टेक्स्ट कार्स सकते हो लेकिन ऐसा करने पर आपकी व्हाट्सप्प डाटा यानि चाट हिस्ट्री चली जाएगी।
स्क्रीन शेयर कर सकते है
अगर आप किसी को कुछ समझाना चाहते हो जैसे की फ़ोन की किसी फीचर के बारे में तो आप स्क्रीन शेयर के द्वारा कर सकते हो ।
फोटो HD में भेज सकते है
वैसे तो आप फोटो को डॉक्यूमेंट के रूप में भेज सकते हो लेकिन अगर आप नार्मल तरीके से HD में भेजना चजाहते हो तो फोटो सेंड करते वक़्त ऊपर HD के आइकॉन पर क्लिक करके HD में भेज सकते हो