Blogger वेबसाइट पर बिना www लगाए ओपन नहीं होती । क्या करे

BLOGGER WEBSITE WWW ERROR
BLOGGER WEBSITE WWW ERROR


दोस्तों कई बार अपने नोटिस किया होगा की कई बार जब आप अपनी Blogger वेबसाइट बिना www लगाए ओपन करते हो तो कुछ error आ जाता है और आप कही और redirect हो जाते हो । आपको इस प्रकार का error आता है ।


www error
www error


Steps

  1. तो हम आपको इसी error को कैसे ठीक करे इसके बारे में बताएँगे । इस error को ठीक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे ।
  2. सबसे पहले Blogger dashboard पर जाए 
  3. सेटिंग्स पर जाए और स्क्रॉल उप करे HTTPS वाले सेक्शन पर जाए और HTTPS availability और HTTPS redirect दोनों को on कर ले  
  4. और उससे ऊपर Publishing वाले सेक्शन में जाकर Redirect Domain को भी on कर ले 
  5. अब आपको अपने अपने डोमेन प्रोवाइडर पर जाकर भी कुछ सेटिंग्स करनी होंगी 
  6. अपने डोमेन प्रोवाइडर पर जाए 
  7. जिस डोमेन पर प्रॉब्लम है उसे सेलेक्ट करे 
  8. DNS पर जाए 
  9. Forwarding वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  10. आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Domain और Subdomain
  11. Domain के साइड पर Add Forwarding पर क्लिक करें 
  12. अब बिना http लगाए www के साथ अपना डोमेन टाइप करे और सबमिट करे 
  13. 1 घंटे में आपकी प्रॉब्लम solve हो जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.