 |
BLOGGER WEBSITE WWW ERROR |
दोस्तों कई बार अपने नोटिस किया होगा की कई बार जब आप अपनी Blogger वेबसाइट बिना www लगाए ओपन करते हो तो कुछ error आ जाता है और आप कही और redirect हो जाते हो । आपको इस प्रकार का error आता है ।
 |
www error |
Steps
- तो हम आपको इसी error को कैसे ठीक करे इसके बारे में बताएँगे । इस error को ठीक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे ।
- सबसे पहले Blogger dashboard पर जाए
- सेटिंग्स पर जाए और स्क्रॉल उप करे HTTPS वाले सेक्शन पर जाए और HTTPS availability और HTTPS redirect दोनों को on कर ले
- और उससे ऊपर Publishing वाले सेक्शन में जाकर Redirect Domain को भी on कर ले
- अब आपको अपने अपने डोमेन प्रोवाइडर पर जाकर भी कुछ सेटिंग्स करनी होंगी
- अपने डोमेन प्रोवाइडर पर जाए
- जिस डोमेन पर प्रॉब्लम है उसे सेलेक्ट करे
- DNS पर जाए
- Forwarding वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Domain और Subdomain
- Domain के साइड पर Add Forwarding पर क्लिक करें
- अब बिना http लगाए www के साथ अपना डोमेन टाइप करे और सबमिट करे
- 1 घंटे में आपकी प्रॉब्लम solve हो जायेगी ।