VPN क्या होता है । किस काम आता है ।

VPN KYA HOTA HAI
VPN KYA HOTA HAI


दोस्तों अपने कभी न कभी VPN के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आप में से कुछ लोगो को पता नहीं होगा की VPN किस काम आता है ।

वपन का full फॉर्म होता है Virtual Private Network। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में एक प्राइवेट नेटवर्क बना सकते है । लेकिन इसकी जरुरत कब पड़ती है और इसका क्या फायदे है जानते है इसके बारे में ।


VPN की जरुरत कब पड़ती है 

कई बार कुछ लोकल Organizations द्वारा कुछ websites को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को हिदायत देकर बंद करवा दिया जाता है । ये सुरक्षा या फिर अन्य कारणों की वजह से किया जाता है ।

या फिर आप किसी वेबसाइट को बिना अपनी Anonymously विजिट करना चाहते है जिससे की आप अपनी लोकेशन और IP address को प्राइवेट रख सके ।

इन्ही दो वजह की कारण आपको एक VPN की जरूरत पड़ती है । 


VPN कितने प्रकार के होते है ।

VPN दो प्रकार के होते है :-

फ्री VPN

फ्री VPN इतना खास नहीं होता है । इस पर आपन इतना विश्वास नहीं कर सकते । ये कभी काम करते है और कभी काम नहीं करते। फ्री VPN में सर्वर अधिकतर फुल ही रहता है ।

Paid VPN

Paid VPN पर आप भरोसा कर सकते है । इसकी सर्विस बहुत अच्छी होती है । और सर्वर हमेशा अवेलेबल होता है ।

 

VPN के फायदे 

  • blocked websites को विजिट कर सकते है 
  • लोकेशन को प्राइवेट रखता है ।
  • IP ट्रैक नहीं होने देता 
  • Anonymous रह सकते है 

 

कौन कौन से से है बेस्ट VPN

  • ExpressVPN
  • NordVPN

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.