![]() |
HONINSTA KYA HAI |
दोस्तों आजकल इंस्टाग्राम तो हर कोई इस्तेमाल करता ही है । कुछ लोग इस्टाग्राम फ्रेंड्स से कनेक्ट रहने के लिए इस्तेमाल करते है , कुछ लोग इसपर रील्स बनाना पसंद करते है और अपने टैलेंट को सबके सामने रखते है ।
Honista क्या है
Honista इंस्टाग्राम ग्राम का एक मॉडिफाइड वर्शन है जो एक Unofficial third party एप्प्लकेशन है । इसमें ऑफिसियल इंस्टाग्राम के अलावा कुछ additional फीचर्स डाले गए है जो की हो सकता है भविस्य में इंस्टाग्राम में आ जाए पर अभी आपको ऑफिसियल इंस्टाग्राम में नहीं देखने को मिलते है ।
क्या क्या additional फीचर्स है
- Honista के द्वारा आप किस भी फोटो या वीडियो या रील को अपने फ़ोन में हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है
- 50 से ज्यादा थीम कलर्स चेंज कर सकते है
- अलग अलग फोंट्स चेंज कर सकते है ।
- किसी भी पोस्ट के कैप्शन को कॉपी कर सकते है ।
- किसी भी पोस्ट को अपने अकाउंट पर रिपोस्ट कर सकते है ।
- Sponsored Ads हटा सकते है ।
- Suggested Posts और Suggested Pages को हटा सकते है ।
- अपने अनुसार Feeds को customize कर सकतें है
- इंटरनेट यूसेज को कम कर सकतें है
- घोस्ट मोड
क्या Honista एप्लीकेशन सेफ है
दोस्तों आपको बता दे कोई भी unofficial modded एप्लीकेशन सेफ नहीं होती है । अगर आप इनके द्वारा दिए कई फीचर्स को इस्तेमाल करना चाहते है तो अप download कर सकते है लेकिन अपने रिस्क पर ।
Honista कैसे इनस्टॉल करें
सबसे पहले होनिन्सा की वेबसाइट पर जाए https://honista.com/en
डाउनलोड APK बटन पर क्लिक करें
कुछ सेकंड वेट करें डाउनलोड होने तक
अब इसे इनस्टॉल कर ले
अगर अप्प इनस्टॉल नहीं कर पा रहे तो फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Sources को ON कर ले