यह मिलते है रूपये 9 में प्रोडक्ट्स । कोनसा है ये प्लेटफार्म

MEESHO RS 9 SALE DAILY 8 PM
MEESHO RS 9 SALE DAILY 8 PM

दोस्तों अगर आपको 9 रूपये में कोई फिर प्रोडक्ट मिल जाए तो कैसे लगेगा । जी हां अपने सही सुना 9 रुपए में प्रोडक्ट ।


हम आपको बताएँगे की कहा से आप 9 रूपये में प्रोडक्ट्स ले सकते है । इस प्लेटफार्म का नाम है मीशो । अगर आप इस सेल में पार्टिसिपेट करना चाहते है तो आप मीशो की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा  ये सेल वेबसाइट पर उब्लब्ध नहीं है । 

मीशो पर डेली रात के 8:00 बजे 9 रूपये वाली सेल चलती है ।  जिसमे आपको कोई भी आइटम जैसे की कपडे , इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स , ज्वेलरी , डेकोरेशन  का सामान , ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और भी बहुत कुछ सिर्फ 9 रूपये में मिल सकता है ।

लेकिन ये सेल 1 मिनट क अंदर की ख़तम हो जाती है । इसलिए आपको जल्द से जल्द आर्डर करना होगा । जैसे ही 8:00 बजे आपको 5 सेकंड के अंदर अपनी मनपसंद प्रोडक्ट आर्डर कर लेना है । वरना आप लेट हो जायेंगे और आपको अगली दिन का वेट करना होगा ।

मीशो 9 रुपए वाली सेल में कैसे पार्टिसिपेट करें

  1. सबसे पहले मीशो की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसे ओपन करें 
  2. थोड़ा सा स्क्रॉल उप करे 
  3. आपको Meesho daily deals सेक्शन दिखाई देगा 
  4. अब आपको इसमें पहला ऑप्शन ही rupees 9 store daily 8pm दिखाई देगा उसपर क्लिक करें 
  5. 8:00 बजते ही कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करें और आर्डर करें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.