अपने ChatGPT के बारे में तो सुना ही होगा । ये एक AI चैटबॉट है जो की OpenAI कंपनी द्वारा बनाया गया चैटबॉट है जो आपके असिस्टेंट की तरह काम करता है । और इसकी मदद से आप कई काम करवा सकते है जैसे आर्टिकल्स लिखना , स्टोरीज बनाना , code generate और troubleshooting और भी बहुत कुछ । चातगप्त के बाद आया गूगल का जैमिनी और माइक्रोसॉफ्ट Copilot और हाल फिलहाल में Meta ने भी अपना AI चैटबॉट लांच कर दिया है । इस पोस्ट में हम आपको Meta AI के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे ।
क्या है Meta AI
Meta AI Meta के द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट है जो की आपके virtual असिस्टेंट और हेल्पर की तरह काम करता है । ये लामा 3 मॉडल पर काम करते है । इसकी मदद से आप से भी आप अनेक काम कर सकते है । जैसे की आर्टिकल गेनेराते कर सकते है , इमेज गेनेराते कर सकते है । ये अभी कुछ की देशो में लांच हुआ है । बहुत जल्दी ही सभी देशो में लांच हो जायेगा । और कुछ devices पर ये अभी उपलब्ध नहीं है । जल्द ही ये सभी देवीकेस कर उपलब्ध हो जायेगा ।
Meta AI कैसे इस्तेमाल कर सकते है
Meta AI आप कई तरह से इस्तेमाल करते है :-
फेसबुक मैसेंजर :- फेसबुक मैसेंजर में Meta AI इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करें और अगर आपका अकाउंट है तो लॉगिन करें नहीं तो पहले अकाउंट बनाये । उसके बाद मैसेंजर ओपन करने पर आपको नेविगेशन में Meta AI दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और अपने प्रश्न पूछे या इमेज generate करे ।
इंस्टाग्राम :- इनस्टाग्राम में Meta AI उसे करने के लिए के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम डाउनलोड करें और लॉगिन करे । फिर Meta AI सर्च करें और चैटिंग स्टार्ट करें ।
व्हाट्सप्प :- अब आप व्हाट्सप्प के अंदर भी मेटा Ai को इस्तेमाल कर सकते है । व्हाट्सप्प तो हर कोई उसे करता ही है तो अगर आपके व्हाट्सप्प में मेटा AI show नहीं हो रहा है तो सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को अपडेट कर ले । फिर मेटा AI आपके व्हाट्सप्प में show होने लगेगा । फिर उसपर क्लिक करें और चैटिंग स्टार्ट करें ।
ग्रुप्स में Meta AI कैसे इस्तेमाल करे
ग्रुप में Meta AI इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प ग्रुप में जाए और @MetaAI टाइप करने पर Meta AI को सेलेक्ट करे और फिर उसको Prompt दे की आप क्या मैसेज भेजना चाहते है । इसकी मदद से आप अपने मैसेज को को बहुत हर अंदाज में भेज सकते जैसे की फ्रेंडली , प्रोफेशनली ।
Features
Meta AI बहुत फ़ास्ट रिपॉन्स करता है ।
रियल टाइम इन्फो गेनेराते कर सकता है
इसकी मदद से आप बेहद शार्प images generate कर सकते है ।
इमेजेज को एनिमेट कर सकते है ।
ये कम्प्लीटली फ्री है ।
कुछ काम जो आपन इसकी मदद से easily कर सकते है ।
आर्टिकल generate
इमेजेज generate
कोड राइटिंग और ट्रबलशूटिंग
वेकेशन ट्रिप की प्लानिंग कर सकते है ।
क्या अपने मेटा AI इस्तेमाल किया है । अगर है तो आपको ये कैसा लगा ।