रिलायंस जिओ के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी । यहाँ देखे

RELIANCE JIO PRICE HIKE


रिलायंस जिओ देश के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटरो में से एक है । रिलायंस जिओ अपने सारे प्रीपेड और पोस्टपेड के 5G प्लान्स को पहले काफी सस्ते दामों पर दे रहा था । लेकिन आज 28 सितम्बर 2024 से रिलायंस जिओ ने अपने सभी पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमते बड़ा दी है । अगर आप भी रिलायंस जिओ की सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए भी बेहद बुरी खबर है । इस पोस्ट की माध्यम से से हम आपको रिलायंस जिओ के पैक्स में हुए बढ़ोतरी के बारे में बताने जा रहे है ।

JIO TRUE 5G

रिलायंस जिओ कितने तरह के रिचार्ज पैक दे रहा है 

रिलायंस जिओ कुछ पॉपुलर प्लान्स , वैल्यू प्लान्स, Annual प्लान्स , डाटा बूस्टर प्लान्स , क्रिकेट प्लान्स और भी अन्य तरह से प्लान्स दे रहा है । जिनमे से अधिकतर प्लान्स की कीमते बड़ा दी है । और कुछ प्लान्स में से अनलिमिटेड डाटा हटा दिया है जो की बुरी खबर है ।

अधिकतर लोग इनके वैल्यू प्लान्स से काम चला रहे थे जिसमे 395 वाला वैल्यू प्लान सबसे फायदेमंद था । इसमें आपको कुल 6GB डाटा मिलता था 84 दिन के लिए । जिन कस्टमर्स के पास 5G स्मार्टफोन है वो इस पैक के जरिये अनलिमिटेड 5G डाटा का लुत्फ़ उठा पाते थे । लेकिन बुरी खबर ये है की इस पैक की कीमत बढ़कर 479 कर दी गयी है ।

पैक प्राइस में कितनी बढ़ोतरी

प्लान 155/- जिसमे आपको 2gb डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 189 हो गयी है ।

प्लान 209/- जिसमे आपको 1gb/day डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 249 हो गयी है ।
प्लान  239/- जिसमे आपको 1.5gb/day डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 299 हो गयी है ।
प्लान  299/- जिसमे आपको 2gb/day डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 349 हो गयी है ।
प्लान  349/- जिसमे आपको 2.5gb/day डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 399 हो गयी है ।
प्लान  399/- जिसमे आपको 3gb/day डाटा मिलता है 28 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 449 हो गयी है ।

प्लान 475/- जिसमे आपको 1.5gb डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 579 हो गयी है ।

प्लान 533/- जिसमे आपको 2gb/day डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 629 हो गयी है ।
प्लान  395/- जिसमे आपको 6gb डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 479 हो गयी है ।
प्लान  666/- जिसमे आपको 1.5gb/day डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 799 हो गयी है ।
प्लान  719/- जिसमे आपको 2gb/day डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 859 हो गयी है ।
प्लान  999/- जिसमे आपको 3gb/day डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 1199 हो गयी है ।

प्लान  1559/- जिसमे आपको 24gb डाटा मिलता है 336 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 1899 हो गयी है ।
प्लान  2999/- जिसमे आपको 2.5gb/day डाटा मिलता है 56 दिन के लिए उसकी कीमत बढ़कर 3599 हो गयी है ।

साथ ही साथ रिलायंस जिओ  ने अन्य पैक्स की कीमते भी बड़ा दी है । जिसकी जानकारी आपको रिलायंस जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी । 

अगर आप भी रिलायंस जिओ यूजर है तो पैक्स की कीमत की बढ़ोतरी से आपको कितनी दिक्कत हुई है और आप पहले कोनसा प्लान उसे कर रहे थे और अब कोनसा प्लान लेने के बारे में सोच रहे है हमे कमेंट करे जरूर बताये ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.