![]() |
Google Gemini |
गूगल जैमिनी गूगल के द्वारा लांच किया गया एक Generative AI Chat मॉडल है । गूगल ने पहले इसे Google Bard के नाम से लांच किया था । पर ये मॉडल fail हो गया और गूगल को बहुत loss झेलना पड़ा । फिर गूगल ने इसमें कई सुधार किये और एक बार फिर इसे गूगल जैमिनी के नाम से लांच कर दिया । और इस बार ये सक्सेस्फुल रहा ।
कैसे काम करता है गूगल जैमिनी
जैसे की हर एक AI मॉडल को काम करने के लिए इसमें हमें कुछ Prompt देना होता है । Prompt का मतलब होता है की हमें इसे लिखकर बताना होता है की हम इससे क्या काम करवाना चाहते है । ऐसे की गूगल जैमिनी में भी हमें Prompt देना होता जो भी काम हम इससे करवाना चाहते है ।
कैसे दे गूगल जैमिनी को Prompt
कुछ लोग Prompt देने के लिए Short डिस्क्रिप्शन लिखते और कुछ लॉन्ग डिस्क्रिप्शन । Short Prompt देने पर इनफार्मेशन सटीक नहीं मिलता है इसलिए हमें कोशिश करना चाहिए की Prompt को डिटेल में लिखे ताकि हमे सटीक इनफार्मेशन मिल सकें । अगर पर Prompt लिखने में एक्सपर्ट है तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद है । ये Skill आपके बहुत काम आयने वाली है । आप एक Prompt इंजीनियर की जॉब के लिए अभी अप्लाई कर सकते हैं जिसकी आजकल मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड है । आज कल बहुत कम्पनिया ऐसे है जहा प्रांप्ट इंजीनियर की आवश्यकता है ।
कैसे उसे करें गूगल जैमिनी
गूगल जैमिनी उसे करने क लिए गूगल पर जाए और Gemini या Google Gemini टाइप करें या निचे दोए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जाए
या फिर आप प्ले स्टोर पर जाकर Google Gemini एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है । डायरेक्ट प्ले स्टोर लिंक निचे दया गया है ।
अभी कुछ टाइम पहले ही Google Gemini को Google Assistant के अंदर भी इंटेग्रटे किया गया है ।