महिंद्रा की ये XUV कार होगी जबरदस्त । जानते फीचर्स , लांच डेट

mahindra xuv 3xo
mahindra xuv 3xo

महिंद्रा ने फाइनली अपनी नयी XUV कार का टीज़र लांच कर दिया है और ये कार 29 अप्रैल को लांच होगी । ये महिंद्रा के द्वारा एक नया लेबल इंट्रोडस किया गया है । और ये एक सबसे खास XUV होने वाली है । और इसका नाम है महिंद्रा XUV 3XO.

mahindra xuv 3xo
mahindra xuv 3xo

डिज़ाइन 

महिंद्रा XUV 3XO में फ्रंट में बहुत ही शानदार लुक दिया गया है और इसके हेडलाइट और फोग लाइट  में LED दिया गया है । इस गाडी में आपको एलाय wheels देखने को मिल सकते है । और साथ ही साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है । अच्छा खासा इंटीरियर स्पेस दिया गया है ।

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन भी दिया गया है जिसमे वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कार प्ले मिल सकता है और इसमें adrenox भी दिया गया है जो की एक रिमोट weather control सिस्टम है ।


फ्यूल टाइप 

महिंद्रा XUV 3XO में पेट्रोल और डीजल दोनों टाइप का फ्यूल सिस्टम दिया गया है । और ये आपको 185 से 450nm तक तक टार्क देगी । ये इस सेगमेंट की गाडी में सबसे ज्यादा कियायती है ।


सेफ्टी फीचर्स 

इस गाडी में में अनेक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है । और ये NCAP body द्वारा भी टेस्ट किया गया है ।

mahindra xuv 3xo
mahindra xuv 3xo

कीमत 

कीमत की बात की जाए तो इस गाडी की कीमत 9 लाख से 15 लाख बिच है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.