इंडियन नेवी अगनिवीर SSR/MR 2024 बैच स्टार्ट कब होगा । कैसे अप्लाई करें

INDIAN NAVY AGNIVEER
INDIAN NAVY AGNIVEER

अग्निवीर भर्ती के तहत मोदी सरकार द्वारा युवाओ को चार वर्ष के लिए भारतीय सेना में सेवाओ के लिए रोजगार दिया जाता है । ये योजना 14 जून 2022 को लागु हुई थी । और तब से अधिकार युवाओ को इसमें रोजगार मिला है । इसी कारण बहुत लोगो को इसकी भर्ती का बहुत इंतज़ार रहता है ।

इस बार इंडियन नेवी ने अग्निवीर योजना के तहत SSR/MR की भर्ती निकाली है । और इसके लिए आप जल्दी ही अप्लाई कर पाएंगे । इस पोस्ट के माध्यम से आप को इस के बारे पूरी जानकारी मिलेगी ।


कब से कर सकते है अप्लाई 

इंडियन नेवी अग्निवीर SSR/MR 2024 बैच के लिए आप 15 मई 2024 से 27 मई 2024 तक अप्लाई कर सकतें है । जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते है वो 27 मई 2024 से पहले अप्लाई करें ।


फीस डिटेल्स 

फीस डिटेल्स कुछ इस प्रकार है :-

General/OBC -550/- रूपये 

SC/ST - 550/- रूपये 

पेमेंट आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकतें है ।


एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया 

अग्निवीर SSR के लिए अप्लाई करने वालो के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है ।

अग्निवीर MR के लिए अप्लाई करने के लिए 10th पास होना अनिवार्य है ।


फिजिकल एलिजिबिलिटी 

Height

पुरुष 157 सेंटीमीटर 

महिला 152 सेंटीमीटर 

Push Up

पुरुष - 15 बार 

महिला - 10 बार  

Running

पुरुष 1.6 किलोमीटर 6:30 मिनट में 

महिला 1.6 किलोमीटर 8 मिनट में

उठक बैठक 

पुरुष - 20 

महिला - 15

Bent Knee Sit Up

10 बार महिलाओ के लिए

15 बार पुरुष  के लिए 


अप्लाई कहा से करें 

इंडियन नेवी अग्निवीर के लिए अप्लाई करने की लिए आपको इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 

https://www.joinindiannavy.gov.in/

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.