![]() |
INDIAN NAVY AGNIVEER |
अग्निवीर भर्ती के तहत मोदी सरकार द्वारा युवाओ को चार वर्ष के लिए भारतीय सेना में सेवाओ के लिए रोजगार दिया जाता है । ये योजना 14 जून 2022 को लागु हुई थी । और तब से अधिकार युवाओ को इसमें रोजगार मिला है । इसी कारण बहुत लोगो को इसकी भर्ती का बहुत इंतज़ार रहता है ।
इस बार इंडियन नेवी ने अग्निवीर योजना के तहत SSR/MR की भर्ती निकाली है । और इसके लिए आप जल्दी ही अप्लाई कर पाएंगे । इस पोस्ट के माध्यम से आप को इस के बारे पूरी जानकारी मिलेगी ।
कब से कर सकते है अप्लाई
इंडियन नेवी अग्निवीर SSR/MR 2024 बैच के लिए आप 15 मई 2024 से 27 मई 2024 तक अप्लाई कर सकतें है । जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते है वो 27 मई 2024 से पहले अप्लाई करें ।
फीस डिटेल्स
फीस डिटेल्स कुछ इस प्रकार है :-
General/OBC -550/- रूपये
SC/ST - 550/- रूपये
पेमेंट आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकतें है ।
एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया
अग्निवीर SSR के लिए अप्लाई करने वालो के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है ।
अग्निवीर MR के लिए अप्लाई करने के लिए 10th पास होना अनिवार्य है ।
फिजिकल एलिजिबिलिटी
Height
पुरुष 157 सेंटीमीटर
महिला 152 सेंटीमीटर
Push Up
पुरुष - 15 बार
महिला - 10 बार
Running
पुरुष 1.6 किलोमीटर 6:30 मिनट में
महिला 1.6 किलोमीटर 8 मिनट में
उठक बैठक
पुरुष - 20
महिला - 15
Bent Knee Sit Up
10 बार महिलाओ के लिए
15 बार पुरुष के लिए
अप्लाई कहा से करें
इंडियन नेवी अग्निवीर के लिए अप्लाई करने की लिए आपको इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
https://www.joinindiannavy.gov.in/