![]() |
whatsapp multiple account |
आज क दौर में एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए सब लोग इंटरनेट पर निर्भर है । इंटरनेट की बात हुई तो हमे इंटरनेट क द्वारा कनेक्ट रहने क लिए किसी Messaging App की जरुरत पड़ती है । इसी लिए हम WhatsApp का use करते है । इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की हम एक WhatsApp में 2 अकाउंट कैसे उसे कर सकते है ।
2 व्हाट्सप् अकाउंट use करने की जरुरत क्यों पड़ती है ।
कुछ लोग अपनी Personal और Official चैट्स को अलग अलग रखना पसंद करते है ताकि अपनी दोनों चैट्स को अलग अलग रख सके । ऐसे में 2 WhatsApp Account use करने की जरुरत पड़ती है ।
कैसे हम 1 WhatsApp में 2 अकाउंट ऐड कर सकते हैं
अगर आप भी 2 WhatsApp अकाउंट ऐड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें :-
- अपने फ़ोन में WhatsApp App को ओपन करें ।
- Right साइड में 3 डॉट्स क आइकॉन पैर क्लिक करे ।
- उसके बाद Settings पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Account ऑप्शन पर जाएँ ।
- Add Account पर क्लिक करें ।
- Popup आने पर Add Account ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद WhatsApp Login स्क्र्रीन आ जाएगी जहा Language चुनने का ऑप्शन आएगा Default option इंग्लिश सिलेक्टेड होगा । आप अपने अनुसार लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं ।
- Agree and Continue पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और Next पर क्लिक करना होगा । अगर जो नंबर अपने डाला है वो सिम फ़ोन म insert है तो आटोमेटिक लॉगिन हो जायेगा नहीं तो उस नंबर पर OTP रिसीव होगा जो डालकर आप लॉगिन कर सकते हैं ।
- इस तरह आप 1 WhatsApp पर 1 से ज्यादा अकाउंट ऐड कर सकते हैं ।
आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी । तो कमेंट में अपने Suggestions जरूर दे ।