फ्री में बिज़नेस ईमेल कैसे बनाये । How to get free Business Email

free Business Email
Free Business Email


अगर आपके पास कस्टम डोमेन है तो आपको कई बार प्रोफेशनल बिज़नेस ईमेल की आवशयकता पड़ती है क्योकि जीमेल का मेल उसे करना बहुत ही उनप्रोफेशनल लगता । तो चलो इस पोस्ट में हम आपको फ्री में प्रोफेशनल बिज़नेस ईमेल बनाना सिखाएंगे । तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

फ्री बिज़नेस ईमेल बनाने क लिए आपको सबसे पहले एक कस्टम डोमेन  की जरुरत पड़ेगी । कस्टम डोमेन आप किसी भी डोमेन प्रोवाइडर से परचेस कर सकते है जैसे की GoDaddy, Big Rock.

फ्री बिज़नेस ईमेल बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें 

1. सबसे पहले zoho.com की वेबसाइट पर जाए ।

2. सबसे ऊपर राइट साइड पर Signup बटन पर क्लिक करें 

3. ईमेल पासवर्ड और फ़ोन नंबर डालकर Signup कर ले या फिर Google, LinkedIn या फिर windows से Signup करे

4. ईमेल सेक्शन पर जाए और मेल पर Try Now पर क्लिक करें 

5. Access ZohoMail पर क्लिक करें 

6. Create domain based email  account in Zoho  सेलेक्ट करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें 

7. निचे स्क्रॉल करें और We also have a Free Plan for you पर Try Now पर क्लिक करें ।

8. आपको दो options मिलेंगे  

  • Add an existing domain
  • Buy a new domain

9. अगर आपके पास पहले से डोमेन है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें नहीं तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके डोमेन बुय कर लें ।

10. उसके बाद अपने Domain Name, Organization Name, और Industry Type डालकर Add Now पर क्लिक करें ।

11. Proceed to domain verification पर क्लिक करें ।

12. आपको Zoho द्वारा कुछ DNS  दिए जाएंगे अपने डोमेन प्रोवाइडर पर जाके इन DNS  को ऐड कर ले ।

13. Verify txt records पर क्लिक करें ।

14. अब अपनी बिज़नेस ईमेल बना लें जैसे की

  • contact@yourdomain.com
  • support@yourdomain.com
  • admin@yourdomain.com

15. फिर Create पर क्लिक करें ।

16. Proceed to Setup Groups पर क्लिक करें ।

17. Proceed to DNS Mapping पर क्लिक करें ।

18. फिर से आपको कुछ DNS दिए जाएंगे उनको भी डोमेन प्रोवाइडर में जाकर DNS सेटिंग्स में जाकर ऐड कर लें ।

19. Verify all records पर क्लिक करें ।

20. ओके पर क्लिक करें क्योकि verify होने में 1 घंटे से लेकर 24 या फिर 48 घंटे लग सकते है ।

21. दुबारा Verify all records पर क्लिक करें ।

22. Proceed to Email Migration पर क्लिक करें ।

23. Proceed to Go  Mobile पर क्लिक करें ।

24. Proceed to सेटअप Completion पर क्लिक करें ।

25. Check out your Inbox पर क्लिक करें ।

आपका फ्री बिज़नेस ईमेल बन चूका है ।

बिज़नेस ईमेल को आप Zoho Mail मोबाइल App पर लॉगिन करके एक्सेस कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.