Railway RPF 2024 Constable भर्ती । 4660 पदों पर है भर्ती

 

Railway RPF 2024
Railway RPF 2024

रेलवे द्वारा RPF कांस्टेबल के लिए भर्ती निकली है । टोटल 4660 पदों क लाइट भर्ती निकली है । इसमें दो पदों क लिए भर्ती है । एक है कांस्टेबल और दूसरा सब इंस्पेक्टर । इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की इसके लिए क्या Eligibility Criteria है क्या Age Limit है और कैसे अप्लाई करें ।


रेलवे RPF आयु सीमा 

कांस्टेबल 

  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु - 28 वर्ष 

सब इंस्पेक्टर 

  • न्यूनतम आयु - 20 वर्ष 
  • अधिकतम आयु - 28 वर्ष 


Education Eligibility

सब इंस्पेक्टर के लिए कुल पोस्ट 452 है और इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होने चाहिए ।

कांस्टेबल के लिए कुल पोस्ट 4208 है और इसके लिए आप मेट्रिक पास होने चाहिए ।

फीस कितनी है 

जनरल और OBC लिए फीस 500/- रूपये 

SC/ST और महिलाओ क लिए फीस 250/ रूपये 

करेक्शन के लिए चार्ज है 250/-


अप्लाई कैसे करें ।

इन पोस्ट्स  के लिए अप्लाई करेने के लये निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ।

सबसे पहले रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए https://www.rrbapply.gov.in/

अप्लाई पर क्लिक करें और अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाये और फिर लॉगिन करें ।

उसके बाद आप जिस पोस्ट क लिए अप्लाई कर रहे है उसका फॉर्म आपके सामने आ जायेगा अपनी सारी डिटेल्स भर ले और एक बार ध्यान चेक कर ले ।

उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे ।

अब फॉर्म को डाउनलोड कर ले और आप चाहे तो अपने रिफरेन्स के लिए इसका प्रिंटआउट भी रख सकते है।


नोट :- ध्यान रखे इस फॉर्म को भरने की आखिरी तिथि 14 मई 2024 है ।

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.