गेमिंग क लिए है ये फ़ोन दमदार । Powerful Gaming Phone

POWERFUL GAMING PHONE
POWERFUL GAMING PHONE

गेमिंग करने का मजा तभी आता है जब फ़ोन बहुत ही पावरफुल हो और बैटरी लम्बी चल सके । इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही फ़ोन के बारे में जो की गेमिंग के लिए बहुत पावरफुल है और साथ ही इसकी बैटरी भी बहुत लम्बी चल सकती है । तो चलिए जानते ह इसके बारे में ।


कोनसा है ये फ़ोन 

जिस फ़ोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसका नाम है Realme GT 5 प्रो  ये एक 5G फ़ोन है । ये फ़ोन पिछले वर्ष 2023 में 14 दिसंबर को लांच हुआ था । इसे लांच हुए बहुत ही कम टाइम हुआ है ।


क्यों है Realme GT 5 Pro गेमिंग के लिए शानदार

Realme GT 5 Pro में  आपको Snapdragon का बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलता है जो की गेमिंग के लिए बहुत ही पावरफुल है ।


स्टोरेज कैपेसिटी 

Realme GT 5 Pro में आपको 4 वैरिएंट मिलते है 

  • 12GB RAM 256GB
  • 16GB RAM  256GB
  • 16GB RAM 512GB
  • 16GB RAM 1TB

इसमें SD-Card स्लॉट नहीं मिलता है ।


बैटरी कैपेसिटी 

Realme GT 5 Pro में  5400mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जो की आपको 8-10 घंटे का बैकअप देती है । इसके मदद से आप लम्बे समय तक गेमिंग कर सकते है । साथ ही साथ ये 100 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप इसे 12 मिनट में 0 से 50 % तक चार्ज कर सकते है । और ये 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।


ये है वो फीचर्स जो इसमें पावरफुल बनाते है ।

  • Snapdragon 8 Gen 3 Processor 
  • 5400mAh Battery
  • 12/16GB RAM.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.