![]() |
HyperOS |
हर मोबाइल के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम होता है । जैसे एप्पल फ़ोन्स में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वैसे ही एंड्राइड फ़ोन्स गूगल का एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। ऐसे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग अलग कम्पनिया अपने अनुसार कस्टमाइज करके अपने ब्रांड क फ़ोन्स में इनस्टॉल करती है । ऐसे ही Xiaomi कंपनी द्वारा एंड्राइड को कस्टमाइज किया गया था जिसे MIUI के नाम से जाना जाता था । और इसी को अपडेट करके Xiaomi ने इसका नाम HyperOS रख दिया है ।
HyperOS लांच डेट
Xiaomi द्वारा HypersOS को 26 अक्टूबर 2023 को लांच किया गया है जो की Xiaomi के सभी devices पर काम करेगा जैसे की स्मार्टफोन्स , टेबलेट्स और Xiaomi के द्वारा नयी नयी लांच की गयी कारो में भी । इसे इंडिया में 29 फरवरी 2024 को 12pm पर लांच किया गया ।
HyperOS के फीचर्स
- सबसे पहले तो इसमें Hardware Capabilities को इम्प्रूव किया गया है जिससे आपको बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगा ।
- लेटेंसी Scheduling को improve किया गया है ।
- फ़ास्ट रिस्पांस मिलेगा , मैसेज डिलीवरी फ़ास्ट होगी और टास्क जल्दी स्विच होंगे ।
- multitasking को इम्प्रूव किया गया है ।
- फाइल सिस्टम को इम्प्रूव किया गया है ।
- HyperOS MIUI के मुकाबले काम स्पेस लेगा ।
- इसमें AI का भी इंटीग्रेशन किया गया है ।
- HyperOS के लिए एलिजिबल Devices की लिस्ट
Xiaomi devices that are compatible for HyperOS
- Xiaomi 11 / 11 Pro / 11 Ultra
- Xiaomi 11T / 11T Pro
- Xiaomi Mi 11X / 11X Pro / 11i
- Xiaomi 11i / 11i Hypercharge / 11 Lite
- Xiaomi 12 / 12 Pro
- Xiaomi 12T / 12T Pro
- Xiaomi 12S / 12S Pro / 12S Ultra / 12 Lite
- Xiaomi 13 / 13 Pro / 13 Ultra / 13 Lite
- Xiaomi 13T / 13T Pro
- Xiaomi 14 (Pre-installed)
- Xiaomi Mix Fold / Fold 2 / Fold 3
- Xiaomi Civi 1S / 2 / 3
- Xiaomi Pad 6 / 6 Pro
- Xiaomi Pad 5 / Pro 5G / Pad 5 Pro Wi-Fi
Redmi Devices that are compatible for HyperOS
- Redmi Note 11R / 11T Pro / 11T Pro+ and all 11 series devices
- Redmi Note 12 / 12 Pro / 12 Pro+ / 12 Pro Speed / 12 S / 12 Turbo
- Redmi Note 13 / 13 Pro / 13 Pro+ / 13R Pro
- Redmi Note Discovery
- Redmi K40 / K40 Pro / K40 Pro+ / K40S / K40 Gaming
- Redmi K50 / K50 Pro / K50 Gaming / K50i / K50 Ultra
- Redmi K60 / K60E / K60 Pro / K60 Ultra
POCO Devices that are compatible for HyperOS
- POCO C51, C55
- POCO X4 5G / X4 GT / X4 Pro 5G
- POCO X5 / X5 Pro
- POCO X6 / X6 Pro
- POCO F4 / F4 GT
- POCO F5 / F5 Pro
- POCO M4 / M4 Pro 4G / M4 Pro 5G
- POCO M5 / M5s
- POCO M6 Pro 5G