JioBook क्या है  ? Price, फीचर्स । क्या आपको लेना चाहिए ।

 

jiobook kya hai
JioBook क्या है


JioBoook Jio के द्वारा लांच किया गया एक Low बजट 4G लैपटॉप है जो Jio के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS क साथ आता है । जानिए क्या इस लैपटॉप को लेना सही रहेगा या नहीं । इस पोस्ट क द्वारा हम आपको इसके फीचर्स क बारे में बातएंगे ताकि आप इसे खरीदने का Decision ले सके ।

JioBook क फीचर्स 

स्टोरेज कैपेसिटी 

JioBook में आपको 4GB की LPDDR4 RAM और 64GB की स्टोरेज मिलती है । स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड कर सकते है । साथ ही साथ Digibox के अंदर 100GB की क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है ।

Processor

Processor की बात करें तो JioBook में आपको Mediatek 8788 का Octacore  प्रोसेसर मिलता है जो की 2GHz पर काम करता है जो की मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अच्छा है । साथ क साथ आप इसे HD वीडियो Streaming कर सकते है ।

बैटरी लाइफ 

इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है । बैटरी लाइफ की बात करें तो JioBook में आपको 8+ घंटे का Long Lasting  बैटरी बैकअप मिलता है । तो आपको चार्ज की दिक्कत लेने की जरूरत नहीं ।

वारंटी 

JioBook में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और 6 महीने की वारंटी चार्जर पर भी मिलती है और इसके पूरे इंडिया में 1100+ सर्विस सेंटर्स है ।

JioBook
JioBook Features


अन्य फीचर्स 

  • इस में आपको 2MP का कैमरा मिलता है ।
  • इसमें Wifi का भी सपोर्ट है जो की 2.4GHz और 5.0 ग़ज़ पर काम करता है ।
  • Micro SD कार्ड सपोर्ट 
  • HDMI सपोर्ट 
  • सिम स्लॉट 
  • USB 2.0 पोर्ट 

और क्या क्या बेनिफिट्स मिलते है  इसके साथ 

  • Quickheal एंटीवायरस का सपोर्ट 
  • ऑफिस 2024 Productivity Suite 
  • DigiBoxx 100GB Cloud स्टोरेज 

अब आप खुद Decision ले सकते है की इसे खरीदना ठीक रहेगा की नहीं । कमेंट कर JioBook के बारे में अपने विचार जरूर बताएं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.