![]() |
apple iPad |
दोस्तों जैसा की आप सभी सभी जानते ही हैं कि एप्पल के प्रोडक्ट्स अपने क्वालिटी परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। एप्पल के प्रोडक्ट्स इतने महंगे होते हैं कि इन्हें अफोर्ड करना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं होता। इसीलिए हम आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से एक एप्पल के प्रोडक्टके बारे में जा रहे हैं जो की आपको बेहद कम कीमत पर मिल सकता है जो की 18 अक्टूबर 2022 को लांच हुआ था।
कौन सा है यह प्रोडक्ट्।
एप्पल के जिस प्रोडक्ट के बारे मेंहम आपको बताने जा रहे हैं वह वह एप्पल का आईपैड 10th जेनरेशन।
Features
- यह एक fully 5G आईपैड है।
- इस आईपैड का स्क्रीनसाइज है 10.9 इंच जो की एक लिक्विड रेटिना आईपीएस एलसीडी है।
- इसमें 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और साथ ही साथ सेल्फी के लिए12 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Performance
जैसा कि आपको पता ही है कि एप्पल के प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल होते हैं और यह गेमिंग के दौरान बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं और प्रेम ड्रॉप काफी कम देखने को मिलता है और आपको बहुत ही अच्छी फ्रेम रेट मिलते हैं यह 120 तक को सपोर्ट करते हैं।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इडिया में भी आपको बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है
अगर आप एक गेमर हैं तो आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं जिससे कि आपका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी हद तक इंप्रूव हो जाएगा।
एप्पल के आईपैड के साथ आप कीबोर्ड भी अटैच कर सकते हैं और टाइपिंग कर सकते हैं।
के साथ-साथ इसमें एप्पल पेनसिल का भी सपोर्ट है।
इसके कैमरे को एक स्केनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Box Contents
एप्पल आईपैड के आपको बॉक्स में यूएसबी सी चार्ज cable मिलेगी और आपको 20 वाट का यूएसबी सी पावर एडेप्टर भी मिलेगा।
Battery
इस आईपैड में आपको 7606 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो कि आराम से दो-तीन दिन का बैकअप दे देती है।
Variants
पहले वेरिएंट है 4GB रैम जो की 64GB स्टोरेज के साथ आता है
और दूसरा वेरिएंट है 4GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
Colors Variant
एप्पल आईपैड आपको चार कलर्स वेरिएंट में मिलता है।
- Silver
- Pink
- Blue
- Yellow
वैबसाइट जहां से आप इसे बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं
- एप्पल स्टोर पर इस iPad की कीमत है 34,900 रुपए।
- रिलायंस डिजिटल स्टोर पर यह आपको 33,900 का मिलता है।
- अमेजॉन पर इसका कीमत है 34,900 रुपए।
- फ्लिपकार्ट पर भी इसका कीमत है 34,900 रुपए।
- और इसकी सबसे कम कीमत है 29,500 जो की है Unboxify वेबसाइट पर।
क्या आप भी इस आईपैड को खरीदने की सोच रहे हैं अगर हां तो कमेंट कर जरूर बताएं।