Upcoming Mobile Phones। मई के महीने में होंगे ये स्मार्टफोन्स लांच

UPCOMING SMARTPHONES
UPCOMING SMARTPHONES


स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुसखबरी है क्योकि बहुत ही जल्दी ये स्मार्टफोन्स बाजार में लांच होने वाले है । इन स्मार्टफोन्स में अचे प्रोसेसर के साथ साथ आपको अघिक RAM और लम्बी बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा ।

जिन स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है ये सभी स्मार्टफोन्स मई महीने के ख़तम होने से पहले पहले बज़्ज़ार में लॉच हो जाएंगे । इनकी फर्स्ट सेल आपको फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगी ।

Motorola edge 50 fusion

ये स्मार्टफोन 16 मई 2024 दोपहर 12 बजे को लॉच होगा 

इस समरफोने में आपको ये फीचर्स देखने को मिलेंगे :-

  • सोनी LYTIA 700C 50MP Ultra Pixel कैमरा । ये कैमरा इस सेगमेंट का बहुत अच्छा कैमरा है ।
  • 144Hz की 3D curved डिस्प्ले जो की कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है ।
  • Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर 
  • 68 वाट Turbo power चार्जिंग 

 

POCO F6

ये स्मार्टफोन 23 मई 2024 को शाम 4: 30 पर लांच होगा 

इस समरफोने में आपको ये फीचर्स देखने को मिलेंगे :-

  • Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 
  • 50MP OIS कैमरा 
  • दो कलर वैरिएंट में मिलेगा ब्लैक और टाइटेनियम कलर 

 

Infinix Gt2P0 Pro

ये स्मार्टफोन 21 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लांच होगा 

इस समरफोने में आपको ये फीचर्स देखने को मिलेंगे :-

  • 144Hz अमोलेड डिस्प्ले 
  • Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर 
  • 90 FPS गेमिंग सपोर्ट के साथ आता है 
  • 24GB तक की LPDDR5X रैम
  • 256GB OFS3.1 की ROM

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.