![]() |
SMARTPHONE-550MAH BATTERY |
आज कल 5G के दौर में फ़ोन में बड़ी बैटरी होना बहुत जरुरी हो गया है क्योकि अकसर हम काम की वजह से अधिकतर बाहर ही रहते है । और फ़ोन को चार्ज करने का टाइम नहीं होता । और फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी कम हो या पूरा डिस्चार्ज हो जाए तो हमारे इम्पोर्टेन्ट Calls और Messages मिस हो जाते है । और पॉवरबैंक carry करना हर कोई पसंद नहीं करता । ऐसे में एक अच्छी और लम्बी कैपेसिटी वाला फ़ोन बहुत फायदेमंद होता है । इसीलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको 550mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है ।
कोनसा है ये फ़ोन
दोस्तों जिस फ़ोन के बारे में हम बाते कर रहे है उसका नाम है OnePlus Nord CE 4 5G . इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है जो की OnePlus में Super VOOC चार्जिंग के नाम से जाना जाता है । जिसके मदद से आप इसे बहुत ही कम समय में चार्ज कर पाएंगे ।
अन्य फीचर्स
- इस फ़ोन में आपको 8GB की राम मिलती है और स्टोरेज में दो वैरिएंट मिलते है 128GB कर 256GB .
- इसमें Type-C चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है ।
- On-Screen फिंगरप्रिंट दिया गया है ।
- इसकी स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड की सहायता से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है ।
- फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से ये 29 मिनट में फुल 100% चार्ज हो सकता है ।
- 120FPS तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।
- रियर में 50 +8 MP का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी क लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है ।
- Snapdragon 7 गेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है ।
इस फ़ोन की कीमत
इस फ़ोन की कीमत की बात की जाए तो अमेज़न पर इसके 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999/- है और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 26,999/- है ।