BGMI latest update version 3.1 . What are the changes

bgmi-3.1
BGMI

जैसा कि आप सभी को BGMI खेलना पसंद है और सभी BGMI lovers को BGMI के नए अपडेट्स आने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते है। न्यू अपडेट्स के साथ साथ न्यू थीम Gameplay और न्यू crates और रिवार्ड्स भी आते है। ऐसे ही अभी कुछ दिन पहले आए वर्जन 3.1 अपडेट के साथ गेम के अंदर बहुत कुछ बदलाव देखने को मिले।

3.1 अपडेट्स में आते बदलाव

BGMI 3.1 अपडेट में आया न्यू WOW मोड गेम। इसका फुल फॉर्म है World of Wonder। 
WOW मोड के अंदर आपको कुछ मिनी मोड गेम देखने को मिलते है। इन modes को आप सिर्फ solo खेल सकते है।
इसमें duo और squad देखने  को नहीं मिलता है। हालांकि इसमें अभी सिर्फ कुछ map देखने को मिले है। लेकिन समय के साथ साथ आपको इसमें और भी maps मिलेंगे।

न्यू Achievements

3.1अपडेट के अंदर wow मोड के साथ ही कुछ wow मोड से जुड़े कुछ achievements देखने को मिले। जिसका नाम है Mod Adventure. जिसको complete करने पर आपको कुल 135 achievements points मिलते है।

वही दूसरे achievement की बात करें तो उसका नाम है Wish Master इस अचीवमेंट को कंप्लीट करने के लिए आपको कोई भी एक मैप चुनना होगा जैसे कि Erangle Miramar या फिर Livik। और आपको न्यू theme मोड sky high spectate खेलना होगा और आपको सबसे middle पर जाकर जाकर Geneie को सम्मन करना होगा। और यह आपको तीन बार करना होगा। जो की एक मैच में आपका एक अकाउंट होगा।

  1. तीसरी achievement की बात करें तो उसका नाम है Sky High Traveller। इस अचीवमेंट को कंप्लीट करने के लिए आपको यह चार चीजें करनी होगी। जैसे ही आप गेम में इंटर करेंगे आपको दो Ship दिखाई देंगे। इन Sky High Treasure Ship में एक बार Enter करना होगा। 
  2. मैप में एक Auspicious Vault होगा  जिसके आपको ओपन करना होगा । इसे ओपन करने क लिए आपको key ढूंढ़नी होगी  जो आपको मैप्स पर जगह जगह पर बॉक्स में मिलेगी । बॉक्स ढूंढ़ने के लिए अपने बैकपैक में आपको मैप मिलेगा उसे ओपन  करने पर आपको मैप पर कुछ जगह पर क्रॉस (x) मार्क्स मिलेंगे इन लोकेशंस पर जाकर आपको जमीं खुदाई  करके बॉक्स मिलेंगे जिन्हे ओपन करने पर लूट मिलेंगी  ऐसे ही जगह पर आपको  कुछ साउंड सुनाई देगी उसको साउंड पर  जाकर आपको बॉक्स मिलेंगे जिन्हे ओपन करने पर auspicious vault की key मिल जाएगी इसको लेकर Auspicious Vault ओपन करने पर आपका ये 2nd Part कम्पलीट हो जाएगी ।
  3. तीसरे पार्ट को कम्पलीट करने क लिए आपको एक Portal Staff उसे करना होगा । Portal Staff आपको मैप में ही भी मिल जायेंगे । आपको Portal बनाना होगा और इसके द्वारा टेलिपोर्ट होना होगा । इसके बाद आपका ये पार्ट भी कम्पलीट हो जायेगा ।
  4. चौथे पार्ट को कम्पलीट करने क लिए आपको Grooving Grenade उसे करना होगा । Grooving Grenade आपको मैप में कही भी मिल जायेगे । इसकी पावर एक बार use करने पर आपका ये पार्ट भी कम्पलीट हो जायेगा ।
BGMI  3.1 अपडेट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.